home page

बिहार सरकार का लक्ष्य अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को रोज़गार देना है : नीतीश कुमार

 | 
बिहार सरकार का लक्ष्य अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को रोज़गार देना है : नीतीश कुमार


पटना, 5 दिसंबर (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि सरकार अगले पांच वर्षों (2025-2030) में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित कर चुकी है। इसके लिए राज्य में युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण, गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराना आवश्यक है। साथ ही, इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सघन अनुश्रवण भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि राज्य में अलग से तीन नए विभाग- युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग तथा नागर विमानन विभाग सृजित करने का निर्देश दिया गया है। इन तीन नए विभागों के सृजन से राज्य में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी एवं रोजगार दिलाने में काफी मदद मिलेगी। युवा, रोजगार एवं कौशल विभाग के जरिए अगले 5 वर्षों में बड़ी संख्या में युवाओं को उद्यमिता के अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से रोजगार दिलाने का निर्णय लिया गया है।

नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा विभाग के सृजन का उद्देश्य यह है कि उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार हो, अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा मिले, तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा का विकास हो और समाज के सभी वर्गों के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण रोजगारपरक शिक्षा मिल सके।

उन्होंने कहा, आप सभी को पता है कि राज्य में कई नए हवाई अड्डों का निर्माण हो रहा है और भविष्य में उड़ान योजना के तहत कई बड़े-छोटे नए हवाई अड्डों का निर्माण प्रस्तावित है। राज्य में अलग से नागर विमानन विभाग के सृजन से इसमें तेजी आएगी, औद्योगिक वातावरण बढ़ेगा, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और इससे राज्य में निर्मित उत्पादों के निर्यात में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने अलग से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम निदेशालय एवं बिहार विपणन प्रोत्साहन निगम सृजित करने का भी निर्णय लिया है। इससे युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकेगा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम निदेशालय का गठन कर युवाओं को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों से संबंधित कौशल विकास के लिए प्रत्येक जिले में मेगा स्किल सेंटर की स्थापना की जाएगी, ताकि राज्य के युवाओं को अधिक से अधिक नौकरी/ रोजगार का अवसर मिल सके। साथ ही बिहार विपणन प्रोत्साहन निगम के सृजन से राज्य में कृषि, पशुपालन, बागवानी एवं खाद्य प्रसंस्करण के साथ-साथ हस्तशिल्प, ग्रामीण उद्योग, लघु एवं कुटीर उद्योग जैसे उत्पादों की उपलब्धता, गुणवत्ता एवं वितरण व्यवस्था सुदृढ़ होगी और बड़ी संख्या में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

राज्य के युवाओं के सुखद भविष्य के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे हैं। अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। बिहार के युवा दक्ष एवं आत्मनिर्भर हों, उन्हें रोजगार के नए अवसर मिले, उनका भविष्य सुरक्षित हो इसके लिए हमलोग कृतसंकल्पित हैं।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी