आग लगने से हजारों की सम्पत्ति जली, बछड़ा भी झुलसा

 | 
आग लगने से हजारों की सम्पत्ति जली, बछड़ा भी झुलसा


नवादा,27 मार्च (हि.स.)।नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड के रुपौ थाना अंतर्गत नावाडीह गांव में गुरुवार को एक बिचाली की पुंज तथा गौशाला में आग लग जाने से हजारों मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गया। इस दरम्यान गौशाला में बंधे एक बछड़ा भी गंभीर रूप से झुलस गया।

ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अन्यथा आग की लपट इतनी तेज थी कि कई घरों को अपने आगोश में ले सकता था। बताया जाता है कि नावाडीह गांव निवासी मुकेश कुमार पिता रामलखन प्रसाद के गौशाला के समीप रहे बिचाली की पुंज में गुरुवार को अचानक ही आग लग गई। तेज हवा चलने के कारण आग की लपट इतनी तेज गति से आगे बढ़ रही थी कि आग ने देखते ही देखते गौशाला को भी अपने लपेट में ले लिया। जब तक गांव के ग्रामीण आग को बुझाने के लिए दौड़े और पंपिंग सेट को चालू किया तब तक पूरा गौशाला जल चूका था। इस दरम्यान गौशाला में बंधे एक बछड़ा भी बूरी तरह से झुलस गया। बताया जाता है कि आग लगने से पीड़ित व्यक्ति को लगभग 75 से 80 हजार रुपए का नुकसान पहुंचा है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन