home page

बजरंग दल ने दुष्कर्म के आरोपी को स्पीडी ट्रायल चलकर फांसी की सजा देने की मांग की

 | 
बजरंग दल ने दुष्कर्म के आरोपी को स्पीडी ट्रायल चलकर फांसी की सजा देने की मांग की


अररिया,20 जून(हि.स.)।

अररिया नगर थाना क्षेत्र में नानी के साथ सो रही 13 साल की बच्ची के साथ बीते मंगलवार को एक समुदाय के चार युवकों के द्वारा दुष्कर्म जैसी घटना पर बजरंग दल ने तीव्र आक्रोश जताया है। बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने कहा कि आरोपी को स्पीडी ट्रायल चलकर फांसी की सजा दी जाए।

मोनज सोनी ने कहा कि एक समुदाय के युवकों ने जिस तरह से 13 साल के बच्ची को अपना हवस का शिकार बनाकर हैवानियत को अंजाम दिया।वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आरोपी इस्लामपुर वार्ड नंबर 13 के मो आशिक और मो जावेद के साथ अन्य दो और आरोपी को प्रशासन द्वारा स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा दिलाने की मांग की l

उन्होंने कहा कुछ साल पहले अररिया जिले के भरगामा के वीरनगर विषहरिया में नाबालिग़ के साथ दुष्कर्म करने वाले मो मेजर को सजा मिलने के बावजूद समय पर फांसी पर नहीं चढ़ाने का परिणाम है कि इस तरह की घटना को फिर से दरिंदों द्वारा अंजाम दिया गया। सोनी ने कहा इस दोनों युवक को स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा नहीं दिलाई गई तो पूरे जिला भर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से आंदोलन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर