डीएम ने विकासात्मक योजनाओं को पूर्ण करने का दिया निर्देश
अररिया, 30 नवम्बर(हि.स.)।
डीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में तकनीकी टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय स्थित आत्मन सभाकक्ष में शनिवार को आयोजित की गई।
बैठक में संबंधित तकनीकी विभागों द्वारा चल रहे योजनाओं की अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा की गई। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को विकासात्मक योजनाओं का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को विभागीय निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूर्ण करें तथा कार्यों को गुणवत्तापूर्ण पारदर्शिता के साथ निर्धारित समय सीमा में निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा योजनाओं को पूर्ण करने में आ रही समस्याओं की भी जानकारी ली गई तथा इसके निराकरण को लेकर भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, लघु सिंचाई प्रमंडल, पर्यावरण एवं वन प्रमंडल संबंधित तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर