home page

योग से शरीर और मतदान से लोकतंत्र को करें मजबूत: डीएम

 | 
योग से शरीर और मतदान से लोकतंत्र को करें मजबूत: डीएम


योग से शरीर और मतदान से लोकतंत्र को करें मजबूत: डीएम


अररिया 21 जून(हि.स.)।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में स्वीप जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम खेल भवन में संपन्न हुआ, जिसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों, कर्मियों एवं आम नागरिकों ने भाग लिया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने योगाभ्यास के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य रहने और लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने जिले वासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए योग को अपने जीवन में लेकर आने को कहा। उन्होंने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय संगीत दिवस भी है, जिसका हमलोगों ने भरपूर उपयोग किया है। इसके माध्यम से भी मतदाताओं जागरूक किया गया है। उन्होंने कहा कि जैसे योग से शरीर और मन स्वस्थ रहते हैं, वैसे ही जागरूक मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और अपने जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें।

कार्यक्रम में स्वीप जन जागरूकता अभियान अंतर्गत जिला स्वीप आइकन गायक अमर आनंद, गायिका प्रिया राज एवं गायक एम.ए. शानू द्वारा मतदाता जागरूकता गीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान मतदाता हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा सक्रिय रूप से भाग लिया और निर्भीक, निष्पक्ष तथा जागरूक मतदान का संकल्प लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर