सीपीएस में हुआ 2001 से 2015 बैच के एल्यूमनी मीट का आयोजन
सारण, 18 जनवरी (हि.स.)। छपरा स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में 'एल्यूमनी मीट-2026' का भावनात्मक आयोजन किया गया।
यह मिलन समारोह विद्यालय की 32 वर्षों की गौरवशाली शैक्षणिक यात्रा का प्रमाण बना। इस अवसर पर वर्ष 2001 से 2015 तक के पूर्व छात्र-छात्राओं ने परिसर में कदम रखते ही अपनी पुरानी यादों को जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक प्राचार्या श्रीमती मीना सिंह एवं संस्थापक मार्गदर्शक श्री जितेंद्र सिंह के सान्निध्य में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. हरेंद्र सिंह एवं प्राचार्य श्री मुरारी सिंह ने सभी विशिष्ट अतिथियों और एल्यूमनी का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर किया। इस दौरान पूरा परिसर पारिवारिक अपनत्व और गौरव के भाव से भर उठा। समारोह का सबसे भावनात्मक क्षण वह रहा जब विभिन्न क्षेत्रों में ऊँचाइयों को छू रहे एल्यूमनी ने मंच से अपनी सफलता की कहानियाँ साझा कीं।
पूर्व छात्रों ने बताया कि किस तरह सीपीएस में मिले शिक्षा ने उनके संघर्ष के दिनों में संबल प्रदान किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी पूर्व छात्रों को सम्मान स्वरूप मोमेंटो एवं शॉल प्रदान किया गया। चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा सीपीएस केवल एक शिक्षण संस्था नहीं, बल्कि एक ऐसा परिवार है जहाँ विद्यार्थी जीवन की दिशा और संस्कार दोनों सीखते हैं। वर्षों बाद अपने छात्रों को समाज में स्थापित और आत्मविश्वासी रूप में देखना एक शिक्षक के लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है।
प्रबंधन ने घोषणा की कि भविष्य में एल्यूमनी मीट का आयोजन होगा और वर्ष 2015 के बाद के बैचों के लिए भी शीघ्र ही अलग से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी। प्रबंधक डॉ विकाश कुमार सिंह के समन्वय और सहयोग से यह कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

