नालंदा जिले में सीवीआर एन का मॉक अभ्यास सत्र संपन्न
नालंदा, 10 दिसंबर (हि.स.)। नालंदा जिला अग्निशमन कार्यालय बिहारशरीफ परिसर में जिला आपदा प्रबंधन के तत्वावधान में आज बुधवार को सीवीआर एन का मॉक अभ्यास सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
यह अभ्यास जिला आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। अभ्यास के दौरान एनडीआर एफ द्वारा एक सीवीआर एन आपदा की काल्पनिक स्थिति प्रस्तुत की गई, जिसमें इमरजेंसी इनफोर्मैस पैनल –आधारित कमांड एवं नियंत्रण व्यवस्था का प्रदर्शन किया गया। अभ्यास में यह प्रदर्शित किया गया कि सीवीआर एन घटना की स्थिति में त्वरित सूचना संप्रेषण, वैज्ञानिक प्रतिक्रिया तथा विभागीय समन्वय किस प्रकार सुनिश्चित किया जाता है।
इस मौके पर एनडीआरएफ ने विभिन्न चरणों—पहचान, शुद्धिकरण, राहत एवं प्राथमिक वर्गीकरण, सुरक्षा प्रक्रियाएँ का प्रस्तुतीकरण किया और बताया कि किसी भी सीवी आर एन घटना में प्रथम प्रतिक्रिया सबसे महत्वपूर्ण होती है।
अभ्यास सत्र में आयुध निर्माण, यातायात पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन सेवा, आपदा प्रबंधन एवं नालंदा समाहरणालय के कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी की। प्रतिभागियों ने विभागीय प्रतिक्रिया, समन्वय, संसाधन अंतराल और सुधारात्मक उपायों पर विस्तृत चर्चा की।इस कार्यक्रम में उप-कमांडेंट एनडीआरएफ 9वी बटालियन बिहटा, पटना, प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन, तथा सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी नालंदा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

