home page

जगवनी गांव में भीषण आग, तीन सहोदर भाइयों का घर जलकर राख

 | 
जगवनी गांव में भीषण आग, तीन सहोदर भाइयों का घर जलकर राख


दरभंगा, 10 दिसंबर (हि.स. । अलीनगर प्रखंड के जगवनी गांव में मंगलवार देर रात हुई अगलगी की घटना में तीन सहोदर भाइयों—राजगीर यादव, राज कुमार यादव और राम नारायण यादव—का टाट और एस्बेस्टस से बना तीन कमरों का मकान जलकर पूरी तरह राख हो गया।

आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चापाकलों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। करीब आधे घंटे बाद बेनीपुर से अग्निशमन वाहन पहुंचा, जिसके बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। अग्निशमन दल ने मलबे में दबी चिंगारियों को भी बुझाया।

घटना में घरों में रखा अनाज, कपड़े, फर्नीचर, बर्तन, तथा खेती के लिए रखे बीज और खाद के बैग सहित करीब 3 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति नष्ट हो गई। यदि समय रहते आग पर काबू न पाया जाता, तो पास-पड़ोस के अन्य मकान भी इसकी चपेट में आ सकते थे।

घटनास्थल पर स्थानीय थाना पुलिस भी पहुंची। आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि घटना के समय सभी सोए हुए थे, तभी अचानक बांस जलने की पट-पट की आवाज सुनकर उनकी नींद खुली और सभी ने तुरंत बाहर निकलकर जान बचाई तथा आग बुझाने में लग गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra