दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल चार लोग गंभीर
बेतिया, 21 जनवरी (हि.स.)। लौरिया–बेतिया और लौरिया–नरकटियागंज मुख्य मार्ग पर बुधवार काे अलग-अलग स्थानों पर हुई दो दुर्घटनाओं में कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया रेफर किया गया है।
लौरिया–बेतिया मुख्य मार्ग पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब बेतिया की ओर से आ रही एक कार, जिस पर पुलिस अंकित था की सीधी टक्कर लौरिया की ओर जा रही मोटरसाइकिल से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में परदेसी कुमार (22), पिता फागु चौधरी तथा मुन्ना चौधरी (25), पिता महंत चौधरी है। दोनों को तत्काल पीएचसी लौरिया लाया गया, जहां डॉ. सूर्य प्रकाश ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से कार और मोटरसाइकिल को जब्त कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी ओर लौरिया–नरकटियागंज मुख्य मार्ग पर बघलोचना गांव के समीप एक अज्ञात वाहन ने दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर 112 आपात सेवा की मदद से घायलों को पीएचसी लौरिया पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेतिया रेफर कर दिया गया। घायलों में प्रभु राम, पिता बलदेव राम, निवासी राजपुर मठिया, थाना शिकारपुर तथा अरुण मिश्रा, पिता स्व. विजय मिश्रा, निवासी केहूनिया वार्ड संख्या-9 शामिल हैं। पुलिस दोनों घटनाओं के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

