home page

पांच किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, पवन राजभर रहे प्रथम

 | 
पांच किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, पवन राजभर रहे प्रथम


बक्सर, 18 जनवरी (हि.स.)। राजपुर प्रखंड के गजरही गांव में पांच किलोमीटर लंबी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय उपाध्याय व धनंजय मिश्र ने की, जबकि संचालन आशुतोष मिश्र ने किया।

प्रतियोगिता की शुरुआत स्मृति शेष शिक्षक उदय नारायण मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन के साथ हुई। इसके बाद विभिन्न गांवों से पहुंचे दो दर्जन से अधिक छात्रों के बीच गजरही पुल से जमौली पुल तक दौड़ कराई गई।

प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के अवकल गांव निवासी पवन राजभर ने मात्र 15 मिनट में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर देवल निवासी हिमांशु कुमार तथा तृतीय स्थान पलिया गांव के अविनाश कुमार रहे। विजेताओं को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर शिक्षकों ने दिवंगत शिक्षक के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को प्रेरित किया। पर्यावरण सुरक्षा के राज्य संयोजक शिक्षक विपिन कुमार ने पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा