चौकीदार और दफादार के 37 आश्रितों के बीच चौकीदार पद का नियुक्ति आदेश का हुआ वितरण
अररिया, 30 नवम्बर(हि.स.)।
डीएम अनिल कुमार और एसपी अमित रंजन द्वारा संयुक्त रूप से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त के आधार पर चौकीदार और दफादार के कुल 37 आश्रित के बीच चौकीदार पद का नियुक्ति आदेश पत्र वितरण किया गया।
उल्लेखनीय हो कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्त चौकीदार और दफादार के आश्रित को चौकीदार पद पर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आधार पर नियुक्ति हेतु दिनांक 15 जुलाई को आयोजित जिला अनुकम्पा नियुक्ति समिति की बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में कुल 38 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
इन सभी आश्रितों का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र का सत्यापन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कराया गया। नव नियुक्त चौकीदार को निर्देश दिया गया कि सिविल सर्जन से स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्राप्त कर 09 दिसम्बर तक संबंधित थाना और ओपी में योगदान करना सुनिश्चित करें।
अनुकम्पा के अधार पर मो.दिलशाद, मो. एखलाख आलम,बिपिन, पासवान, मो. एजाज,जगदीश मांझी, मनोज कुमार पासवान,जितेन्द्र कुमार,राजकुमार पासवान,धंजीत कुमार पासवान, नितेश कुमार, राकेश कुमार,अजय कुमार,अमर कुमार, रंजीत कुमार शर्मा,अंगद कुमार पासवान,लक्ष्मण ततमा,गोपाल कुमार धरकार, मिथुन कुमार पासवान, विनोद ततमा,शिव शंकर मांझी, राजेश कुमार पासवान,मुकेश कुमार,मनीश कुमार पासवान, चंदन कुमार पासवान,घनश्याम मांझी, कृष्ण देव,आकाश कुमार,कृष्ण कुमार चौपाल,अनिल कुमार पासवान, शंभू पासवान,अमरजीत कुमार,अजीत कुमार सत्यार्थी,बिरेन्द्र कुमार पासवान,धीरेन्द्र कुमार दास,जीवा नन्द ततमा,कन्हैया पासवान, धर्मानंद मांझी,ईन्दल माझी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है।
मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता अरविंद कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नितेश कुमार पाठक एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर