home page

एमएस काॅलेज में खेल संरचना के निर्माण के लिए मिली 25.55 करोड़ की स्वीकृति

 | 
एमएस काॅलेज में खेल संरचना के निर्माण के लिए मिली 25.55 करोड़ की स्वीकृति


पूर्वी चंपारण,12 सितंबर (हि.स.)। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत मोतिहारी जिला स्थित मुंशी सिंह महाविद्यालय में आधुनिक खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण कार्य के लिए 25.करोड 55 लाख उनतीस हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।श्री चौधरी ने कहा कि इस योजना के लागू होने से जिले में खेल सुविधाओं का विस्तार होगा और स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बिहार में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। 2005 की तुलना में बिहार में शानदार खेल सुविधाओं का विकास हुआ है। एक तरफ जहां बिहार के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं शानदार खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार होने के बाद बिहार अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों का भी भरोसेमंद ठिकाना बना है। हाल में ही यहां महिला एशिया हॉकी चैंपियनशिप 2024, महिला कबड्डी विश्वकप, पुरुष हॉकी एशिया कप 2025, सेपक टकरा वर्ल्डकप, खेलो इंडिया यूथ गेम्स और एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप जैसे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सफल आयोजन हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार