home page

अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी गिरफ्तार

 | 
अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी गिरफ्तार


कटिहार, 16 जनवरी (हि.स.)। जिले के फलका थाना पुलिस ने शुक्रवार को अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को हथियार और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान उत्म ऋषि (20) और राहुल ऋषि (21) के रूप में हुई है, जो ग्राम सालेपुर थाना फलका जिला कटिहार के निवासी हैं।

पुलिस ने उनके पास से एक देशी कट्टा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सालेपुर गांव में छापेमारी की, जहां दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी तलाशी ली, जिसमें हथियार और मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह