home page

10 जुलाई को रुपौली विधानसभा का होगा उपचुनाव

 | 
10 जुलाई को रुपौली विधानसभा का होगा उपचुनाव
10 जुलाई को रुपौली विधानसभा का होगा उपचुनाव


पूर्णिया, 10 जून (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी है। 60 रुपौली विधानसभा के उपचुनाव के मतदान की तिथि 10 जुलाई 2024 को होगी।

जिलाधिकारी मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि 14 जून 2024 से नामांकन शुरू होगा। अंतिम तिथि 21 जून 2024 है तथा निर्देशन पत्र के संवीक्षा की तिथि 24 जून 2024 को होगी।नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून 2024 एवं मतगणना 13 जुलाई 2024 को होगी।

जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि 14 जून 2024 से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। मतदान 321 केंद्रों पर होगा । रुपौली विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 3135 99 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 161688 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 151895 तथा अन्य 16 हैं।

विधानसभा उप चुनाव 2024 की पूर्व तैयारी को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में निर्वाची पदाधिकारी एवं कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी कार्यालय में किया गया।

जिलाधिकारी ने रुपौली विधानसभा उपचुनाव 2024 के निमि चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता धमदाहा, कोषांगो के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा