रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी
भागलपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के अब्जुगंज के रहनेवाले चूड़ा मिल मालिक मनीष कुमार साह ने रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का आरोप गांव ही रहनेवाले जमीन मालिक शंकर साह एवं इनके दोनों पुत्र आकाश कुमार दीप, अभिषेक कुमार एवं एक महिला फर्जी अधिकारी मीनु कुमारी पर लगाया है।
इस मामले में मनीष कुमार साह उर्फ मनोज साह ने सोमवार को थाना में लिखित आवेदन देकर कर प्राथमिक दर्ज करायी है। आवेदन में कहा गया है कि गांव के रहनेवाले जमीन मालिक शंकर साह एवं इनके दोनों पुत्र आकाश कुमार दीप, अभिषेक कुमार एक फर्जी महिला मीनू कुमारी पति दिपक प्रसाद ने हमारे पुत्र सत्यम कुमार से रेलवे में नौकरी लगाने को लेकर 16 लाख रुपये में बातचीत हुई। तीन लाख 85 हजार रूपए नगदी देते हुए शेष रकम आरटीजीएस, पेफोन और गूगलपे द्वारा कुल 16 लाख रुपये की राशि भुगतान की गई।
उक्त सभी लोगों द्वारा फर्जी रेलवे ज्वाइनिंग लेटर, आईकार्ड एवं अन्य कागजात देने पर सत्यम राज रेलवे भर्ती बोर्ड हावड़ा डिविजन के तारकेश्वर स्टेशन भेज दिया गया। वहां जाने के बाद फर्जीवाड़ा का खेल सामने आ गया। बताया जा रहा है कि उक्त सभी लोगों द्वारा पुरे बिहार में 52 लोगों के साथ फर्जी वाड़ा का खेल किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

