home page

राज्य महिला बॉल बैडमिंटन टीम में नवगछिया के प्रज्ञा और मुस्कान का चयन

 | 
राज्य महिला बॉल बैडमिंटन टीम में नवगछिया के प्रज्ञा और मुस्कान का चयन


भागलपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। तिरुनेलवेली (तमिलनाडु) में 24 से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाली फेडरेशन कप बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (महिला) में भाग लेने वाली बिहार टीम में नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के दो खिलाड़ी का चयन हुआ है। यह जानकारी राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार ने मंगलवार को दी।

उन्होंने बताया कि नवगछिया मक्खातकिया निवासी राजेंद्र प्रसाद मंडल और शीला कुमारी की पुत्री प्रज्ञा भारती एवं नारायणपुर बलहा निवासी उत्तम कुमार और राखी देवी की पुत्री मुस्कान कुमारी का चयन हुआ है। राज्य टीम में चयनित होने पर भागलपुर जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, संघ के मुख्य संरक्षक सह बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र, अध्यक्ष मनोज कुमार लाल, कोषाध्यक्ष दिव्य प्रियदर्शी, अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर, राहुल कुमार, राजेश कुमार रवि ने खिलाड़ी के बधाई व शुभकामनाएं दी है। चयनित खिलाड़ी 21 जनवरी (बुधवार) को अपराह्न 3.00 बजे तक कुशवाहा आश्रम, एसडीओ रोड, हाजीपुर (वैशाली) में बिहार टीम का फोटोग्राफी होने के उपरांत छपरा से ट्रेन द्वारा प्रतियोगिता स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर