छात्रों के भविष्य को गढ़ने वाले गुरु होते हैं श्रेष्ठ – अमरेश कुमार

 | 
छात्रों के भविष्य को गढ़ने वाले गुरु होते हैं श्रेष्ठ – अमरेश कुमार


भागलपुर, 5 सितंबर (हि.स.)। सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में गुरुवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

लायंस क्लब भागलपुर प्राइम द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनोद राय, सुधांशु शेखर, अभिषेक डोकानिया, दिलीप अग्रवाल, चंद्रभूषण सिंह, लक्ष्मी नारायण डोकानिया, प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्र, डॉ मधुसूदन झा, ममता जायसवाल और अश्विनी खठोर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं भारत के द्वितीय राष्ट्रपति के चित्र पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विनोद अग्रवाल ने कहा कि गुरु का अर्थ होता है जो अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाये। सेवा, सहयोग, समर्पण और संस्कार यह जीवन में आवश्यक होता है। यह सारे सद्गुण गुरु से ही प्राप्त होते हैं। अतः त्याग, सेवा, सहयोग, समर्पण एवं संस्कार देने वाले गुरु आदरणीय होते हैं। लायंस क्लब के पंकज टंडन ने कहा कि गुरु ब्रह्मा, विष्णु और महेश इन तीनों रूपों में हमारे जीवन में सफलता के लिए प्रेरित करते हैं। गुरु ज्ञान के साथ संस्कार भी देते हैं। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भले राष्ट्रपति थे। लेकिन गुरु के रूप में हमेशा सम्मान प्राप्त करते रहे।

प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने कहा कि गुरु हमारे लिए सदा बंदनीय एवं पूजनीय होते हैं। वह हमारे पथ प्रदर्शक होते हैं। अपने जीवन को छात्रों के विकास के लिए समर्पित करने वाले गुरु हमेशा आदरणीय रहेंगे। मंच संचालन लायंस क्लब के सुमित एवं अजय कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर के आचार्य आचार्य को लायंस क्लब के द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर के सभी छात्र एवं आचार्य बंधु भगिनी, शशि भूषण मिश्र एवं मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर