home page

गंगा की धारा में सुधार कार्य शुरू, आईडब्ल्यूएआई टीम ने संभाला मोर्चा

 | 
गंगा की धारा में सुधार कार्य शुरू, आईडब्ल्यूएआई टीम ने संभाला मोर्चा


भागलपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। जिले के नाथनगर प्रखंड के अजमेरीपुर बैरिया में गंगा की जलधारा को सुचारू बनाने और जलस्तर बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने कार्य शुरू कर दिया है।

अंचलाधिकारी और नाथनगर पुलिस की मौजूदगी में इन्लैंड वाटर सर्वे विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तकनीकी प्रक्रिया की शुरुआत की। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य गंगा की धारा को मोड़ने के लिए नहीं बल्कि घाटों तक पानी की गहराई बढ़ाने और जलप्रवाह को व्यवस्थित करने के लिए किया जा रहा है।

गंगा में जमा सिल्ट हटाए जाने से जलधारा पहले की तुलना में अधिक सुचारू होगी और शहर के विभिन्न इलाकों में पेयजल की उपलब्धता में सुधार देखने को मिलेगा। इंटेक वेल तक पानी की कमी को ध्यान में रखते हुए यह कदम बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कार्य पूर्ण होने के बाद फ्रेश पानी सीधे इंटेक वेल तक पहुंचेगा जिससे भागलपुर शहर में पेयजल आपूर्ति बेहतर होगी और पानी का स्तर भी स्थिर रहेगा। स्थानीय घाटों तक पानी नहीं पहुंचने की समस्या भी इस प्रक्रिया से दूर होगी।

जलगति विशेषज्ञों के अनुसार गहराई बढ़ने से बड़े जहाजों की आवाजाही भी सुगम होगी जिससे जिले को परिवहन और व्यापार के क्षेत्र में लाभ मिलने की संभावना है। अधिकारियों ने पुनः स्पष्ट किया कि गंगा की मूल धारा में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा बल्कि केवल आवश्यक स्थानों पर गहराई बढ़ाई जा रही है। इससे घाट, मंदिर क्षेत्र और तटवर्ती इलाकों में पानी का स्तर स्थिर और बेहतर रहेगा जिससे स्थानीय लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर