home page

आदान-प्रदान कार्यक्रम के तीसरे दिन लैंगिक समानता और न्याय पर विचार-विमर्श

 | 

कटिहार, 19 जनवरी (हि.स.)। मेरा युवा भारत, कटिहार के तत्त्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय आवासीय अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तृतीय दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम के दौरान युवाओं के सर्वांगीण विकास, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, व्यक्तित्व विकास, स्वास्थ्य एवं सामाजिक विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

जिला निबंधन सह परामर्श सेंटर, कटिहार के प्रबंधक अमरजीत कुमार और उप प्रबंधक राकेश कुमार ने युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पुस्तकों के माध्यम से प्राप्त ज्ञान न केवल शैक्षणिक विकास करता है, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

रक्त अधिकोष (ब्लड बैंक) के काउंसलर वैद्यनाथ कुमार और डीपीएम शौनिक प्रकाश ने स्वास्थ्य विषय पर युवाओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही वास्तविक धन है और स्वस्थ युवा देश की उत्पादकता बढ़ाते हैं।

इस अवसर पर प्रशिक्षक आतिश कुमार दीपांकर द्वारा योग एवं ध्यान सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। लैंगिक समानता एवं लैंगिक न्याय पर विचार-विमर्श एवं वाद-विवाद का आयोजन भी किया गया, जिसमें युवाओं ने समाज में समान अवसर, सम्मान और अधिकार की आवश्यकता पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम के अंत में युवाओं ने प्राप्त ज्ञान और अनुभवों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया। आयोजन समिति ने सफल संचालन के लिए सभी अतिथियों, संसाधन व्यक्तियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह