home page

अवैध रूप से रह रहे छात्रों को मंगलवार तक खाली करने का निर्देश

 | 
अवैध रूप से रह रहे छात्रों को मंगलवार तक खाली करने का निर्देश


बेगूसराय, 8 दिसंबर (हि.स.)। तिलकामांझी विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में अवैध रूप से रह रहे छात्रों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कई बार जिला प्रशासन को पत्र भेजकर हॉस्टल खाली कराने की मांग की गई थी। इसी के मद्देनज़र सोमवार को जिला प्रशासन की टीम ने विश्वविद्यालय परिसर में बड़ी कार्रवाई की। सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार, डीएसपी अजय चौधरी सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी विश्वविद्यालय के विभिन्न हॉस्टलों में पहुंचे और माइकिंग कर छात्रों को अंतिम चेतावनी दी।

अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि जिन छात्रों के पास हॉस्टल में रहने की वैध अनुमति नहीं है। वे कल तक हर हाल में हॉस्टल खाली कर दें। प्रशासन ने साफ कर दिया कि निर्धारित समयसीमा के बाद यदि कोई हॉस्टल में पाया गया तो अगले दिन पुलिस बल की सहायता से पूरे हॉस्टल को खाली कराया जाएगा। अधिकारियों ने हॉस्टल के कमरों का निरीक्षण भी किया और हालात का जायजा लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर