home page

हाजो में अतिक्रमण को लेकर तनाव, भूमि कब्जाने का आरोप

 | 

कामरूप (असम), 13 दिसंबर (हि.स.) । तीर्थनगरी हाजो में कथित अतिक्रमण और भूमि कब्जे को लेकर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि कुछ आक्रामक तत्वों द्वारा धमकी देकर उनकी जमीन हड़पने की साजिश रची जा रही है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, चर इलाके में खिलंजिया (स्थानीय)परिवारों की झोपड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया और खेती की जा रही भूमि पर एक-एक कर कब्जा किया जा रहा है। आरोप है कि इसका उद्देश्य खिलंजिया लोगों को भूमिहीन करना है।

बताया जा रहा है कि कथित अतिक्रमणकारी पलाशबाड़ी राजस्व चक्र के शिविना क्षेत्र से आए हैं। खिलंजिया असमिया लोगों ने प्रशासन से चर क्षेत्रों से अवैध अतिक्रमणकारियों को तत्काल बेदखल करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश