home page

चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं हुई मृतक की शिनाख्त

 | 

गुवाहाटी , 20 अक्टूबर (हि.स.) । गुवाहाटी के बाहरी इलाके जोराबाट पुलिस चौकी क्षेत्र के हस्तिनापुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति की पोस्टमार्टम के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि हस्तिनापुर इलाके में स्थित हयात इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एजुकेशन के पास शुक्रवार की देर शाम 7:30 बजे अल्टो कार (एएस-05ई-1909) द्वारा ठोकर मार जाने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसी रात को 11:30 बजे चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक इलाके में अघोरी की तरह घूमता फिरता था। उसे लोग दीपेश छेत्री के नाम से जानते थे। पोस्टमार्टम के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। ना ही उसके परिजन उसका शव लेने के लिए पहुंचे हैं। 72 घंटे बाद यानी मंगलवार को पुलिस पहचान नहीं होने पर शव को दफना देगी।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी