एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत
Oct 18, 2024, 17:15 IST
| दरंग (असम), 18 अक्टूबर (हि.स.)। मंगलदै के एचडीएफसी बैंक के एक कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने आज बताया कि बिहू की छुट्टी के बीच मंगलदै के दो नंबर वार्ड निवासी मिन्हाज दीवान उर्फ अंकू बाइक से अरुणाचल प्रदेश गया था। बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण उसकी मौत हो गई। मृतक मिन्हाज दीवान मंगलदै में एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी था।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश