कोकराझाड़ में मवेशी चोरी के संदेह में युवक की पीट-पीटकर हत्या, चार घायल; भीड़ ने स्कॉर्पियो वाहन जलाया
कोकराझाड़ (असम), 20 जनवरी (हि.स.)। असम के कोकराझाड़ जिले के कारिगांव इलाके में मवेशी चोरी के संदेह में उग्र भीड़ द्वारा की गई पिटाई में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। घटना से इलाके में तनाव फैल गया।
पुलिस द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने कुछ युवकों पर गाय चोरी में शामिल होने का शक जताया, जिसके बाद भीड़ उग्र हो गई और मारपीट शुरू हो गई। गंभीर रूप से घायल एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के दौरान आक्रोशित भीड़ ने कथित रूप से गाय चोरी से जुड़े एक स्कॉर्पियो वाहन को आग के हवाले कर दिया। घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलने पर पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

