home page

अवैध रूप से लकड़ी ले जा रहा वाहन जब्त, चालक फरार

 | 

बंगाईगांव (असम), 29 अक्टूबर (हिस.)। बंगाईगांव जिले के जोगीघोपा इलाके से स्थानीय लोगों ने अवैध रूप से लकड़ी ले जा रहे एक वाहन को रोककर वन विभाग को सौंप दिया।

स्थानीय लोगों ने मंगलवार को बताया कि बीती रात अवैध रूप से लकड़ी ले जा रहे वाहन (एएस-19सी-4859) को स्थानीय लोगों ने रोका। स्थानीय लोगों द्वारा पूछताछ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी तुरंत वन विभाग को दी गई । घटना की जानकारी दिए जाने के काफी समय बाद वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने अभयापुरी आंचलिक वन विभाग के अधिकारी और वन कर्मचारियों के ऊपर जमकर नाराजगी व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इलाके में रहीम अली और नवीर अली नामक लकड़ी व्यापारी अवैध रूप से लकड़ी का कारोबार चला रहे हैं। जिसमें वन विभाग की मिलीभगत है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग के मंत्री से इस संबंध में वन माफियाओं के खिलाफ कड़ा कदम उठाए जाने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी