जंगली हाथी के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत
Nov 8, 2024, 15:36 IST
| नगांव (असम), 08 नवंबर (हि.स.)। नगांव के धिंग में जंगली हाथी के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी। बुजुर्ग महिला की पहचान जांगफली महेला के रूप में हुई है। घटना धिंग के शहरिया गांव की बतायी गयी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि भोजन की तलाश में नगांव के लाओखोवा अभयारण्य से बाहर आया विशालकाय जंगली हाथी सोनारी गांव, शहरिया गांव और धिंग क्षेत्र के सलनाबादी गांव में उपद्रव मचा रहा है। जंगली हाथी ने धिंग के विभिन्न गांवों के खेतों में धान की फसल नष्ट करने के साथ ही धिंग के सालनाबाड़ी निवासी इकरामुल हुसैन नामक व्यक्ति के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है।
पुलिस, वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचकर हाथी को जंगल में खदेड़ने के लिए जुटे हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय