होजाई में ट्रेन की ठोकर से जंगली हाथी की मौत
Nov 25, 2024, 18:05 IST
| होजाई (असम), 25 नवंबर (हि.स.)। लंका-हबाईपुर रेलवे स्टेशन के बीच होजाई में ट्रेन की ठोकर से एक जंगली हाथी की मौत हो गई। घटना हवाईपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन नंबर 3 की है।
आशंका जताई जा रही है कि गुवाहाटी से आ रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई होगी। घटना के काफी समय बाद वन विभाग के लोग पहुंचे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी हवाईपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से कई हाथियों की जान जा चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश