जंगली हाथी के उपद्रव से से किसान परेशान
जोरहाट (असम), 23 अक्टूबर (हि.स.)। जोरहाट जिले के मोरियानी और इसके आसपास इलाके में जंगली हाथियों के उपद्रव से किसान काफी परेशान हैं। किसानों ने बुधवार को बताया कि मोरियानी के गंजू गांव, दानीगांव, सोनाजुड़ी, जोडनी, कूर्मी गांव, मोरान आदि गांवों में जंगली हाथी का झूंड खाद्य के तलाश में प्रवेश कर जमकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है।
लगभग 70 से 80 हाथी हर रोज खाद्य की तलाश में गांव के आसपास खेतों में आ जाते हैं। किसानों द्वारा बोई गई फसलों को नुकसान पहुंचााने से स्थानीय किसान काफी परेशान हैं। स्थानीय किसानों ने बताया कि वन विभाग जंगली हाथी को खड़े रहने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। जिसकी वजह से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। जंगली हाथी से जल्द से जल्द निजात दिलाए जाने की स्थानीय लोगों ने गुहार लगाई है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी