वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक एवं स्कूटी बरामद
Nov 18, 2024, 11:23 IST
| गुवाहाटी, 18 नवंबर (हि.स.)। गुवाहाटी के गोरचुक और वशिष्ठ पुलिस ने वाहन चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए चोरी की एक स्कूटी और एक बाइक समेत बरामद किया है।
पुलिस सोमवार को बताया कि गोरचुक पुलिस द्वारा बाइक चोरी मामले को महज 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए यामाहा एमटी बाइक (एएस-01ईपी-1860) को खानापाड़ा इलाके से बरामद किया। बाइक को मणिराम देवान ट्रेड सेंटर से चुराया गया था।
बरामद की गई बाइक को बाइक के मालिक को सौंप दिया गया। वहीं एक अन्य चोरी की गुत्थी को सुझाते हुए वशिष्ठ पुलिस ने चोरी की स्कूटी (एएस-01ईपी-1860) समेत एक चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चरण की पहचान जीवन दास (लंका, होजाई) के रूप में की गई। दोनों मामलों में पुलिस अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी