सिदली सीट से यूपीपीएल का उम्मीदवार घोषित
Oct 21, 2024, 16:39 IST
| गुवाहाटी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा के सहयोगी दल यूपीपीएल ने आसन्न विधानसभा उपचुनाव के लिए सिदली सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने पूर्व एमसीएलए निर्मल कुमार ब्रह्म को अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य की पांच विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं। इन क्षेत्रों के विधायकों के बीते लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के बाद ये सीटें खाली हो गई थीं। पांच में से तीन सीटों पर भाजपा ने अपनी उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि दो सीटों पर भाजपा के सहयोगी दल यूपीपीएल तथा असम गण परिषद ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश