home page

नगांव में बरामद अज्ञात युवक का शव

 | 

नगांव (असम), 10 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के जाजरी थाना अंतर्गत हातिचोंग टुकुराबाही गरखिया पथार में एक अज्ञात युवक का शव बरामद किए जाने को लेकर सनसनी फैल गई। पुलिस ने आज बताया कि स्थानीय लोगों ने धान के खेत के बीच में शव पड़ा देखा तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

इसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नगांव भेज दिया। लोगों को शक है कि मृतक को किसी ने मारकर फेंक दिया होगा। क्षत-विक्षत अवस्था में मिले शव की अंतिम सूचना मिलने तक पहचान नहीं हो सकी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश