मोरीगांव जिला कारागार के दो वार्डन निलंबित
Oct 17, 2024, 12:43 IST
| मोरीगांव (असम), 17 अक्टूबर (हि.स.)। पांच कैदियों के जेल से फरार होने के सिलसिले में मोरीगांव जिला कारागार के दो जेल वार्डनों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित होने वालों में तपन भुइयां और अनूप मालाकार शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह मोरीगांव जिला कारागार से पांच कैदी लूंगी और चादरों की रस्सी बनाकर जेल की चाहर दिवारी लांघकर फरार हो चुके थे। इनमें से एक कैदी का शव भगाने के दूसरे दिन एक जलाशय से बरामद हुआ था। जबकि, अन्य चार कैदी अब तक फरार हैं।
जानकारी के अनुसार जेल से कैदियों के भागने की रात दोनों वार्डन ड्यूटी पर तैनात थे। जेल आईजी द्वारा जांच का प्रतिवेदन सौंपे जाने के तुरंत बाद जेल के दोनों वार्डनों को निलंबित कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश