home page

पुराने लाहरीजान में 7 करोड़ से अधिक की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

 | 

कार्बी आंगलोंग (असम), 05 नवंबर (हि.स.)। कार्बी आंगलोंग पहाड़ी जिले में बोकाजान के पुराने लाहरीजान में आज सुबह बड़ी मात्रा में हेरोइन सहित दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। असम-नगालैंड सीमा पर स्थित पुराने लाहरीजान पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 36 पर नाका लगाकर पुलिस टीम तलाशी अभियान चलाते हुए हेरोइन को जब्त किया है।

मणिपुर से असम के ग्वालपारा जा रहे एक ट्रक (एएस-28एसी-1322) से हेरोइन बरामद की गई। कुल 95 प्लास्टिक की साबुनदानी में मिली हेरोइन का वजन 1,140.58 ग्राम बताया गया है। पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी क्रमश: रशीदुल इस्लाम और ग्वालपारा निवासी नूर आलम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब्त हेरोइन की बाजार में कीमत 7.5 करोड़ रुपये से अधिक है। पुलिस आगे की जांच जारी रखे हुए है।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय