मवेशी चोरी में शामिल दो चोर गिरफ्तार
मोरीगांव (असम), 21 अक्टूबर (हि.स.)। मवेशी चोरी की घटना में शामिल दो और चोरों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर पकड़ लिया है।मिली जानकारी के अनुसार मोरीगांव जिले के मायंग पुलिस ने मवेशी चोरी में शामिल दो और चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि शनिवार को मवेशी चोरी करने के लिए तेतेलीगुड़ी इलाके में चोरों का एक दल पहुंचा था।
स्थानीय लोगों ने एक मवेशी चोर को पकड़ लिया जबकि, अन्य मवेशी चोर मौके से फरार हो गए। उग्र लोगों ने मवेशी चोरों की कार में आग लगा दिया था। पकड़े गए चोर जहूर अली की निशानदेही पर दो अन्य चोरों को मायंग के पातोकीबारी इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार चोरों की पहचान जहरुल और एजाजुल के रुप में की गई है। गिरफ्तार दोनों पुलिस से बचने के लिए एक खेत में छुपे हुए थे। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चोरों से पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी