home page

काजीरंगा में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

 | 

गोलाघाट (असम), 14 अक्टूबर (हि.स.)। काजीरंगा के बचागांव में हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान बोकाखात के कुरुवाबाही के नयन दास (24) और जोरहाट पानीचकुवा की माधुर्य दास (25) के रूप में हुई है। जबकि, दुर्घटना में घायल चालक की पहचान जोरहाट पुलिस के दिव्यज्योति भराली के रूप में हुई है।

पुलिस ने आज बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार टाटा मैजिक सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन (एएस 03 सीसी 5994) नगांव से मवेशियों को लेकर जोरहाट के महबंधा जा रहा था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश