home page

सात मवेशी समेत दो पशु तस्कर गिरफ्तार

 | 
सात मवेशी समेत दो पशु तस्कर गिरफ्तार


सात मवेशी समेत दो पशु तस्कर गिरफ्तार


गुवाहाटी, 20 नवंबर (हि.स.)। गुवाहाटी के जोराबाट पुलिस चौकी की टीम ने पशु तस्करी मामले में शामिल दो तस्करों को सात मवेशी समेत गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि बुधवार को पुलिस चौकी इलाके की तीनाली में चलाए गए अभियान के दौरान अजय दर्जी (28 ,सोनपुर) और शौकत अली (37, वशिष्ठ) को पशु तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार दोनों आरोपित वाहन (एमएल-10ए-4738) के जरिए सात पशुओं को मेघालय के पशु बाजार तक ले जा रहे थे। पुलिस इस संबंध में पशु अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि राज्य में सख्त पशु कानून लागू होने के बावजूद पशुओं की तस्करी जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी