home page

लाखों रुपए के नकली नोट समेत दो गिरफ्तार

 | 
लाखों रुपए के नकली नोट समेत दो गिरफ्तार


गुवाहाटी 26 अक्टूबर (हि.स.) । गुवाहाटी के मालीगांव इलाके से रेलवे पुलिस ने भारी मात्रा में नकली नोट समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

रेलवे पुलिस ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कामाख्या रेलवे जंक्शन पर चलाए गए अभियान के दौरान दो तस्करों को भारी मात्रा में नकली नोट समेत गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों तस्करों के पास से 23 लाख 44 हजार 5 सौ रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं।

बरामद किए गए सभी नकली नोट 500 रुपए के हैं। दोनों के पास से कुल 4,689 पांच सौ के नकली नोट बरामद किए गए है। गिरफ्तार दोनों आरोपित गुवाहाटी से बिहार की ओर जाने की योजना बना रहे थे। इसी दौरान दोनों की गिरफ्तारी हुई। रेलवे पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपितों से कामाख्या रेलवे स्टेशन जीआरपी थाने में सघन पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी