home page

सुपारी से लदा ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार

 | 

गोलाघाट (असम), 25 अक्टूबर (हि.स.)। गोलाघाट जिले के काजीरंगा के बागड़ी इलाके से पुलिस की टीम ने अवैध रूप से सुपारी ले जा रहे एक ट्रक को जब्त किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान बागड़ी पुलिस द्वारा (यूपी-82एटी-9208) नंबर के ट्रक को जब्त किया गया।

ट्रक में अवैध तरीके से 350 बोरी सुपारी की तस्करी की जा रही थी। ट्रक में बरामद की गई सुपारी डिमापुर से मध्य प्रदेश ले जायी जा रही थी। इस मामले में उत्तर प्रदेश के प्रेम किशोर और लाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। ट्रक के चालक और खलासी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में आशंका व्यक्त किया है कि ट्रक से जब्त सुपारी बरमा (म्यांमारा) से लायी गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी