home page

भारी मात्रा में हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

 | 
भारी मात्रा में हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार


भारी मात्रा में हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार


गुवाहाटी, 26 नवंबर (हि.स.)। गुवाहाटी के आजरा इलाके में संयुक्त पुलिस अभियान के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर दिगंत बोरा ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि एनडीपीएस पदार्थ की तस्करी किए जाने की खुफिया जानकारी के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 37 पर ऋषि मार्बल के पास चलाए गए एक विशेष तलाशी अभियान के दौरान 1109 ट्रक (एएस-18एसी- 6959) से 32 साबुनदानी के डिब्बी में छुपाकर रखे गए 364 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया।

इस मामले में ट्रक के चालक मोफिजुल अली (26, कोकराझार) और खलासी सूरत जमाल (30, धुबड़ी) को गिरफ्तार किया गया है। यह अभियान एसीपी आजरा के नेतृत्व में चलाया गया था। एसीपी के अलावा जालुकबारी पुलिस थाना प्रभारी, मालीगांव पुलिस आउटपोस्ट प्रभारी और सब डिवीजन डीएसपी मौजूद थे।

जब्त की गई हेरोइन की कीमत 3.5 करोड रुपये आंकी गई है। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्करों से सघन पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी