झाड़-फूंक के नाम पर दो परिवारों को बेहोश कर लूटपाट
धुबड़ी (असम), 28 अक्टूबर (हि.स.)। जिला के तामारहाट के कुर्शाकाट्टी में अंधश्रद्धा का भयानक रूप सामने आया है। झाड़-फूंक के नाम पर दो लूटेरों ने दो परिवारों को आठ लोगों को बेहोश कर घर में रखे नगद और अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि बीती रात दो परिवारों को बेहोश कर सब कुछ लूट लिया गया। झाड़-फूं करने आए दो लुटेरों ने परिवार की मंगल कामना के नाम पर तंत्र-मंत्र का जाल फैलाकर दो परिवारों के आठ लोग बेहोश कर दिया।
बेहोश होने वालों में मनोरंजन रॉय, सूर्य बाला राय, रामचंद्र रॉय, मम्पी रॉय, शुको रॉय, मदन राय, संजय भकत और तुलेश्वरी भकत शामिल हैं।
काफी देरतक घर से कोई बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों को शक हुआ, जब उन्होंने घर में प्रवेश कर देखा तो पाया कि सभी बेहोश पड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर रूपशी पुलिस पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
लुटेरों ने ने दोनों परिवारों के पैसे के साथ-साथ गहने भी लूट लिए। वहीं दूसरी घर में मौजूद अन्य कीमती सामान भी लूटकर फरार हो गये। बेहोशी की हालत में दोनों परिवारों को आठों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश