home page

जोनाई में सड़क हादसे में दो बाइक सवार की मौत

 | 

धेमाजी, 01 दिसंबर (हि.स.)। धेमाजी जिले के जोनाई में असम-अरुणाचल सीमा पर अबर लेकू में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 515 पर दो वाहनों की आमने-सामने की हुई टक्कर में दो बाइक सवारों की मौत हो गई।

पुलिस ने रविवार को बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों बाइक चालक जोनाई बाजार से अपने घर जा रहे थे। विपरीत दिशा से आ रहे विंगर (एएस- 05 सी- 4825) से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान जोनाई के लेकू झेलम गांव के निवासी विजय उर्फ जग्गू दलै (35) और निकटवर्ती केडी चूक गांव के मोहन कुमार पेगू (40) के रूप में हुई है। इस बीच अरुणाचल प्रदेश की रुकसिन पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश