डॉ. भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि दी
Nov 5, 2024, 12:35 IST
| शोणितपुर (असम), 05 नवंबर (हि.स.)। राज्य के विभिन्न हिस्सों की तरह शोणितपुर जिला मुख्यालय शहर तेजपुर में भी भारत रत्न सुधाकंठ डॉ. भूपेन हजारिका की 13वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। तेजपुर के कलाभूमि स्थित बाण थियेटर की पहल पर जिला प्रशासन और ज्योति भारती के सहयोग से एक दिवसीय श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया।
जिला आयुक्त अंकुर भराली, तेजपुर के विधायक पृथ्वीराज राभा ने डॉ. भूपेन हजारिका को पुष्पांजलि अर्पित का श्रद्धांजलि समारोह का शुभारंभ किया। आज यहां दिनभर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के जरिए भूपेनदा को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय