ड्रग्स की तस्करी में शामिल तीन तस्कर गिरफ्तार
कामरूप (असम),08 नवंबर (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिले के अमीनगांव इलाके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित हेरोइन और गांजा समेत तीन ड्रग्स तस्करों को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), असम की टीम ने गिरफ्तार किया है।
असम पुलिस मुख्यालय से आज जारी एक बयान में बताया गया है कि एसटीएफ के एडिशनल एसपी कल्याण कुमार पाठक के नेतृत्व में एसटीएफ की एक टीम द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान एक ट्रक (एनएल-07एए-1919 ) से भारी मात्रा में गांजा और हेरोइन जब्त किया गया है। ट्रक के अंदर बड़ी ही चतुराई से 22 साबुनदानी में छुपा कर 286 ग्राम हेरोइन और 49 पैकेट में 16 किलो 200 ग्राम गांजा की तस्करी की जा रही थी।
इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान चालक मोहम्मद कमल हुसैन, खलासी सद्दाम के रूप में की गई है। अन्य एक आरोपित को वशिष्ठ इलाके से गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान मोहम्मद आरिफ खान के रूप में की गई है। घटना के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी