home page

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत, कई घायल

 | 
अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत, कई घायल


गुवाहाटी, 25 नवंबर (हि.स.)। राज्य में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि चापर के पास बहलपुर नाथपारा में एक खड़ी ट्रैक्टर को मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी, जिससे स्थानीय निवासी हेमंत नाथ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक अन्य सवार तरुण नाथ को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तत्काल चिकित्सा के लिए बंगाईगांव ले जाया गया।

वहीं, ग्वालपारा के माकरी में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 17 पर, स्विफ्ट कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर में बंगाईगांव निवासी शंकर बर्मन की मौत हो गई। एक अन्य सवार मोंटू राभा को गंभीर चोटें आईं।

इनके अलावा, बिश्वनाथ के बाघमारी सेंटर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने मनोज दास उर्फ अपू दास की जान ले ली। अधिकारियों ने ट्रक को जब्त कर लिया है। आगे की जांच की जा रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश