home page

एक साथ तीन नाव दुर्घटनाग्रस्त, तीन लापता

 | 

धुबड़ी (असम), 27 अक्टूबर (हि.स.)। धुबड़ी जिले के बिलासीपारा के काऊनबाड़ी इलाके में एक साथ तीन नाव दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से नाव में सवार तीन बच्चे ब्रह्मपुत्र नद में डूब गए। हादसे के दूसरे दिन रविवार को भी तलाशी अभियान एसडीआरएफ की मदद से चलाया गया।

पुलिस ने आज बताया कि बिलासीपारा के काऊनबाड़ी इलाके में शनिवार की शाम को तीन नाव एक एक-दूसरे से टकरा गई। जिसकी वजह से इंजन चालित नाव में सवार तीन बच्चे ब्रह्मपुत्र नद में डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम नदी में डूबे तीनों बच्चों की तलाश कर रही है। हालांकि, नाव में सवार अन्य लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर नदी से बाहर निकलने में सफल रहे। घटना के समय सभी नाव में बाराती सवार थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी