home page

कोकराझार में तीसरी ताकत राजनीतिक गड़बड़ी फैलाना चाहती है: हग्रामा

 | 

कोकराझाड़ (असम), 20 जनवरी (हि.स.)। कोकराझाड़ की हालिया घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) के मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) हग्रामा मोहिलारी ने कहा कि इस पूरे मामले में एक “तीसरी ताकत” शामिल है, जो राजनीतिक रूप से अशांति फैलाने की कोशिश कर रही है।

मोहिलारी ने कहा कि कुछ तत्व जानबूझकर माहौल खराब करने और लोगों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की।

बीटीआर सीईएम ने जोर देते हुए कहा कि बोड़ो और आदिवासी सभी यहीं के हैं। सभी समुदायों को मिल-जुलकर इसी क्षेत्र में रहना है, इसलिए आपसी सौहार्द और शांति बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से संयम बरतने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की ताकि क्षेत्र में सामान्य स्थिति बनी रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश