नाजिरा के अग्निनाभ मंदिर में चोरी
Nov 29, 2024, 20:10 IST
| शिवसागर (असम), 29 नवंबर (हि.स.)। नाजिरा के अग्निनाभ मंदिर में चोरी की घटना को लेकर भक्त उत्तेजित हो गए हैं। इस मंदिर को डिजिटल मंदिर माना जाता है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि चोर मंदिर की मुख्य मूर्ति के साथ ही अन्य सामान लेकर गायब हो गए।
चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इस बीच, शिमलुगुड़ी रेलवे जंक्शन पर जीआरपी तीताबर से अली नाम के एक चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर ने पूछताछ के दौरान बताया कि आरिफ अली नामक एक अन्य चोर भी घटना में शामिल था। हालांकि, आरिफ अली भागने में सफल रहा। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश