लंका के परशुराम मजूमदार हायर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल में चोरी
होजाई (असम), 29 अक्टूबर (हि.स.)। जिला के लंका शहर के मध्य स्थित परशुराम मजूमदार हायर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल में चोरी का मामला सामने आया है। आज सुबह जब स्कूल का चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी स्कूल पहुंचा तो घटना की जानकारी सामने आई। बताया गया है कि बीती रात चोर स्कूल के प्रधानाध्यापक के कमरे में घुसे और दो टैबलेट, मोबाइल, सीसीटीवी डीबीयार और नगद रुपये लेकर फरार हो गए।
चोरों ने इस दौरान स्टील की दो अलमारियों को भी तोड़कर उसमें रखे जरूरी दस्तावेज भी तितर-बितर कर दिया। सूचना मिलते ही लंका पुलिस स्कूल में पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू किया। गौरतलब है कि 2019 से अब तक स्कूल में चोरी की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। प्रधानाध्यापक ने आरोप लगाया कि स्कूल में नाइट वॉचमैन न होने के कारण इस तरह की चोरी बार-बार हो रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर