सड़क हादसे में शिक्षक की मौत
Oct 29, 2024, 13:02 IST
| गोलाघाट, 29 अक्टूबर (हि.स.)। बोकाखात के लखौजान में आज सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की मौत हो गई। पेशे से शिक्षक अभिजीत साह की बोकाखात में उस समय मौत हो गई, जब वह अपनी बाइक (एएस- 05क्यू- 7024) से स्कूल जा रहे थे।
सिलेंडरों से भरे ट्रक ने लखुजान के पास शिक्षक की बाइक को ठोकर मार दिया। मृतक शिक्षक बोकाखात के बनगांव के निवासी थे। ट्रक मौके से फरार हो गया।
बोकाखात की यातायात पुलिस ने शव को बरामद कर ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश