home page

डिमौ में चोरों ने एक ही रात में 8 गरीब परिवारों की 12 गायें चुरा लीं

 | 

शिवसागर (असम), 29 अक्टूबर (हि.स.)। शिवसागर जिले के डिमौ में गौ चोरों का आतंक दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। ग्रामीणों ने आज बताया है कि बीती मध्य रात्रि को चोरों ने आठ गरीब परिवारों की कुल 12 गायें चुरा लीं। इस बीच, रात में, डिमौ पुलिस चोरी में इस्तेमाल किए गए टाटा टियागो वाहन (एएस-23डब्ल्यू-6272) को जब्त करने में कामयाब रही, लेकिन चोर वाहन छोड़कर फरार हो गए।

गौरतलब है कि बीती रात देवपुर, सोनापुर, भेकेलाई आदि इलाकों के कई लोगों के घरों से करीब 12 गायें चुरा ली गईं। रात में डिमौ थाने की पेट्रोलिंग टीम ने चोरी में प्रयुक्त लाल रंग के वाहन को जब्त करने में कामयाबी हासिल की। सूत्रों ने बताया है कि पुलिस की मौजूदगी का अहसास होते ही चोर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। डिमौ पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, चुराई गई गायों को पुलिस बरामद नहीं कर पाई है।

गौरतलब है कि डिमौ राजामाई बाजार से मवेशी तस्कर दूसरे राज्यों को सैकड़ों की संख्या में मवेशियों की तस्करी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इलाके से चोरी कर लाये गये मवेशियों को बाजार से तस्करों द्वारा सिंडिकेट के माध्यम से दूसरे राज्यों में भेजे जाने की भी आशंका जताई है।

हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर